= पेयजल व निगरानी समिति का भी हुआ गठन
= ग्राम पंचायत की बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा

(((कुबेर सिंह जीना/संजय कुमार/राजू लटवाल की रिपोर्ट)))

ग्राम पंचायत की खुली बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। कई प्रस्ताव पास किए गए। सर्वसम्मति से ग्रामीण विकास को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया गया।
बेतालघाट ब्लॉक के लोहाली गांव में ग्राम प्रधान धाम सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की बैठक हुई। कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन कर बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई। निगरानी समिति व पेयजल समिति का गठन भी किया गया। जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान का मुद्दा भी जोर-शोर से उठा। एक स्वर में ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास को कार्य करने का आह्वान किया गया। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी रघुवर दत्त पांडे, ग्राम विकास अधिकारी रविनंदन आर्या, त्रिभुवन बिष्ट, नरेंद्र जलाल, ईश्वर सिंह, कुंवर सिंह,टीका सिंह, हयात मेहरा, पंकज दानी, सुंदर सिंह, भरत भट्ट, रेखा देवी, हेमंती देवी आदि मौजूद रहे।