= 73 टीम गठित, 73 बूथों का गठन
= कोविड गाइडलाइन के नियमों का होगा पालन
= बेतालघाट ब्लॉक में पल्स पोलियो अभियान की तैयारी पूरी

(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/भरत बोहरा की रिपोर्ट)))

बेतालघाट के तमाम गांवों में 0 से 5 वर्ष तक के नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पल्स पोलियो अभियान के तहत करीब 73 बूथ बनाए गए है। जहां बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जाऐगी। खास बात यह है कि इस बार कोविड गाइड लाइन के नियमों का खास तौर पर पालन किया जाएगा।
बेतालघाट ब्लॉक में पल्स पोलियो महाअभियान की तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार, सोमवार व मंगलवार को तीन दिवशीय अभियान चलाया जाएगा जहां बेतालघाट में 73 टीमों का गठन किया है जबकि 73 ही बूथ बनाए गए हैं। कोविड गाइडलाइन का पालन कर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाऐगी वहीं सोमवार तथा मंगलवार को घर-घर जाकर नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की दी जाएगी। दो ट्रांजिट बूथो का भी गठन किया गया है। एक टीम अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना क्षेत्र में वाहनों में स्वजनो के साथ आवाजाही कर रहे नौनिहालों को ड्रॉप पिलाऐगी तो वहीं दूसरी टीम बेतालघाट मुख्य बाजार क्षेत्र में आने वाले नौनिहालों को ड्राप पिलाने की व्यवस्था करेगी। पर्यवेक्षक की मौजूदगी में विभिन्न बूथों का निरीक्षण भी किया जाएगा। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक बीएम पाठक के अनुसार सभी टीमों को दिशा निर्देश दें तैयारियां पूरी कर ली गई है।