◾बेतालघाट में हुई सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने किया खुलासा
◾समीपवर्ती जतना गांव का पंकज चढ़ा पुलिस के हत्थे
◾लंबे समय से युवती पर रख रहा था बुरी नियत
◾शराब के नशे में युवती का पीछा कर दिया घटना को अंजाम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट में युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल करने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपित पिछले कई दिनों से युवती पर बुरी नजर रख रहा था। शराब के नशे में युवती का पीछा करने तथा दुराचार के प्रयास में असफल होने पर गांव के रास्ते में आरोपित ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर डाले। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ की आरोपित चाकू दिल्ली से लेकर पहुंचा था।
कोसी घाटी में बीते रविवार को घर लौट रही घंघरेठी गांव की युवती पर चाकू से किए गए हमले की घटना से हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देख एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र व सीओ भवाली नितिन लोहनी ने भी बेतालघाट में डेरा डाल दिया। युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद थानाध्यक्ष मनोज नयाल की अगुवाई में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर जांच शुरु की। थानाध्यक्ष मनोज नयाल के अनुसार जांच में समीपवर्ती जतना गांव, हल्द्वीयानी, बेतालघाट निवासी पंकज जोशी का नाम सामने आया। पुलिस ने पंकज को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और घटना में शामिल होने की बात कबूल ली। बताया की लंबे समय से वह युवती पर नजर रखे हुए था। रविवार शाम बेतालघाट बाजार में शराब पीने के बाद वह बाइक यूके 06 एएम 2849 से ब्लॉक मुख्यालय कार्यालय के समीप पहुंचा। कुछ देर इंतजार के बाद युवती अपनी दो सहेलियों के साथ घर को जाती दिखी। कुछ दूर पीछा करने के बाद आइटीआइ के नजदीक धौलिया बूबू मंदिर के समीप युवती को पकड़ उसका मुंह बंद कर दिया। गले में धारदार चाकू रख दुराचार का प्रयास किया पर युवती के चिल्लाने पर समीप नदी से कुछ लोगो के नजदीक आने पर युवती पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। शातिर ने घटना को अंजाम देने के बाद घर पहुंचकर अपने खून से सने कपड़े भी धो डालें। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ की आरोपित चाकू दिल्ली से लेकर आया था। थानाध्यक्ष मनोज नयाल के अनुसार आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। खुलासा करने वाली टीम में एएसआई हरी राम, दीपक सिंह, रामकृपाल शामिल रहे।