= अब नहीं बनेगी एक भी दुकान, बनेगा पेट्रोल पंप
= प्राधिकरण सचिव बोले – तीन बार दुकान आवंटन के लिए टेंडर कराए जाने के बाद नहीं दिखाई किसी ने रुचि
= चार सौ वर्ग मीटर क्षेत्रफल में केएमवीएन बनाएगा पेट्रोल पंप

(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

गरमपानी क्षेत्र में एक वर्ष पूर्व स्वीकृत मल्टीस्टोरी पार्किंग का भूगोल बदलता जा रहा है। पहले सौ वाहनों की पार्किंग तथा चालीस दुकानों के निर्माण की योजना थी पर अब दुकानों के स्थान पर पेट्रोल पंप अस्तित्व में आएगा। विभागीय स्तर पर इसकी कवायद तेज हो गई।

एक वर्ष पूर्व निवर्तमान विधायक संजीव आर्या ने गरमपानी में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत मल्टी स्टोरी पार्किंग की आधारशिला रखी। तब 40 दुकानों का निर्माण तथा 100 वाहनों की पार्किंग किए जाने की योजना बनाई गई पर समय बढ़ने के साथ ही भूगोल बदलता चला गया। बाद में महज 27 दुकानों तथा 73 वाहनों की पार्किंग निर्माण को अंतिम रूप दिया गया पर अब एक बार फिर उक्त स्थान पर भूगोल बदल गया है। अब एक भी दुकान नहीं बनेगी बल्कि दुकानों के स्थान पर कुमाऊँ मंडल विकास निगम पेट्रोल पंप स्थापित करेगा वही वाहनों की पार्किंग में भी कटौती की जा सकती है। मंगलवार को जिला विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, केएमवीएन के जीएम एबी वाजपेई ने कर्मचारियों संग स्थलिय निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय के अनुसार तीन बार दुकानों के लिए टेंडर आमंत्रित करने के बावजूद किसी ने भी रुचि नहीं दिखाई। इसलिए अब दुकानों के स्थान पर पेट्रोल पंप स्थापित किया जाएगा। इसके लिए करीब 400 वर्ग मीटर स्थान पर कार्य होगा। बताया कि करीब 2.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन स्थल पर कार्य किया जाना है।

लगातार बदलते स्वरूप पर लोगों ने जताई आपत्ति

निर्माणाधीन स्थल पर लगातार बदलते जा रहे निर्माण स्वरूप पर लोगों ने भी सवाल उठाए हैं। व्यापारी नेता गजेंद्र नेगी, विरेंद्र बिष्ट, महिपाल सिंह, पूरन लाल साह आदि लोगों के अनुसार मल्टी स्टोरी पार्किंग क्षेत्र में बदलती रणनीति पर आपत्ति जताई है। कहा कि यदि ऐसे ही स्वरूप बदलता गया तो फिर निर्माण होना मुश्किल है क्षेत्रवासियों व व्यापारी नेताओं ने तत्काल मामले को अंतिम रूप दिया जाने की पुरजोर मांग की है।