◼️ धड़ल्ले से नदी में नहाने उतर जा रहे लोग
◼️ रानीखेत पुल के नीचे नहाने उतरे लोगो को क्षेत्रवासियों ने हो हल्ला कर चेताया
◼️ पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से उफान पर है कोसी का वेग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कोसी के उफान में दो युवको की जिंदगी खत्म हो जाने की घटना को अभी सप्ताहभर भी नही बीता था की एकबार फिर लोग जान जोखिम में डाल नदी क्षेत्र में नहाने उतर रहे है जबकि पर्वतीय क्षेत्रो में बारिश से नदी का वेग एकाएक बढ़ जा रहा है। बरसात के दिनों में नदी के बीचों-बीच नहा रहे लोगों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।
कोसी नदी पर तमाम जिंदगियां खत्म होने के बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे। सप्ताह भर पूर्व ही भुजान क्षेत्र में दो युवक नहाने के दौरान कोसी नदी के उफान में आकर जान गंवा चुके हैं बावजूद एक बार फिर लोग धड़ल्ले से कोसी नदी में नहाने उतर रहे हैं। मंगलवार को अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर खैरना क्षेत्र में रानीखेत पुल के समीप कुछ लोग कोसी नदी के बीच नहाने उतर गए जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से कोसी नदी का वेग बढ़ा हुआ है पहले नदी किनारे नहा रहे लोग देखते ही देखते ही नदी के बीचोंबीच तक जा पहुंचे। आसपास के लोगों ने हो-हल्ला मचाया तो लोग नदी क्षेत्र से बाहर निकले। कोसी.वेग का सही अंदाजा व गहराई का पता ना होने से लोग नदी क्षेत्र में नहाने उतर जा रहे हैं जिस कारण घटनाएं में बढ़ती ही जा रही हैं। स्थानीय लोगों ने कोसी नदी में नहा रहे लोगों को पूर्व में हो चुकी घटनाओं के बारे में बताया तब जाकर लोग नदी में नहा रहे लोग सहम गए और वहां से गंतव्य की ओर रवाना हो गए। क्षेत्रवासियों ने नदी क्षेत्र में बरसात के वक्त सख्ती से आवाजाही प्रतिबंधित करने की पुरजोर मांग उठाई है।