◼️ नदी में बड़े-बड़े गड्ढे कर रहे हकीकत बयां
◼️रात के अंधेरे वह भोर के उजाले में खनन तस्कर सक्रिय
◼️ पुलिस प्रशासन का भय खत्म
◼️नियमों की उड़ रही धज्जियां

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर कालिका मोड़ क्षेत्र पर कोसी नदी क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है। काला कारोबार पुलिस के नाक के नीचे ही किया जा रहा है। बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही। स्टेट हाईवे पर बने पुलिस बैरियर से धड़ल्ले से वाहनों की आवाजाही होने के बावजूद पुलिस चुप्पी साधे बैठी है।
कालिका मोड़ क्षेत्र के ठीक नीचे कोसी नदी पर अवैध खनन का काला कारोबार जोर पकड़ गया है। कोसी नदी पर बड़े-बड़े गड्ढे अवैध खनन की हकीकत बयां कर रहे हैं। हैरत तो यह है कि खनन क्षेत्र के ठीक ऊपर पुलिस का बेरियर स्थित है बावजूद खनन में लिप्त लोगों को पुलिस का रत्ती भर खौफ नहीं है। पुलिस की नाक के नीचे ही धड़ल्ले से अवैध खनन का कारोबार किया जा रहा है। धडल्ले से वाहनों में अवैध रेत भरकर वाहन स्टेट हाईवे पर दौड़ रहे हैं। बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही। संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत ने जल्द छापेमारी अभियान चलाने का दावा किया है।