◾विद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी, नारेबाजी कर जताई नाराजगी
◾ जीआईसी भुजान में लगातार बिगड़ते माहौल पर चढ़ा पारा
◾6 घंटे हुआ हंगामा, वार्ता को पहुंची टीम के सदस्य पर भी बरसे आंदोलनकारी
◾ बीईओ के सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया जाने के बाद बमुश्किल मामला हुआ शांत
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
समीपवर्ती जीआइसी भुजान में लगातार बिगड़ रहे माहौल पर पूर्व छात्र व अभिभावकों का सब्र आखिरकार जवाब दे गया । विद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर नारेबाजी की गई। घंटों हंगामा हुआ। आक्रोशित आंदोलनकारी पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य तथा शिक्षिका के तबादले की मांग पर अड़े रहे। बाद में खंड शिक्षा अधिकारी के सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिए जाने के बाद बमुश्किल मामला शांत हुआ। आंदोलनकारियों ने ज्ञापन भी सौंपा। चेतावनी दी कि यदि 15 अक्टूबर तक दोनों को विद्यालय से नहीं हटाया गया तो फिर उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।
रविवार को जीआइसी भुजान के मुख्य गेट पर छह घंटे हंगामा हुआ। विद्यालय के पूर्व छात्र व अभिभावकों ने मुख्य गेट पर तालाबंदी कर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि जब से पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य पंकज शाह व शिक्षिका मृणाल नेगी विद्यालय में आए हैं तब से लगातार माहौल बिगड़ता जा रहा है। विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था चौपट हो गए चुकी है बस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं जिसका खामियाजा विद्यालय के नौनिहालों को भुगतना पड़ रहा है बेहतर वह अच्छी सेवाएं दे रहे शिक्षकों पर भी आरोपो के जाल में फंसाया जा रहा है जो निंदनीय है। विद्यालय के साथ ही पूरे क्षेत्र का नाम खराब हो रहा है।आंदोलनकारियों को राजस्व उपनिरीक्षक गिरीश कुमार ने भी काफी समझाने का भी प्रयास किया पर आंदोलनकारियों ने एक न सुनी। आंदोलनकारी खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर बुलाए जाने की बात पर अड़े रहे। वार्ता को पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी एसएस चौहान ने आंदोलनकारियों से वार्ता की। सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा भी दिलाया पर बीईओ के साथ पहुंचे जीआईसी जैना के प्रधानाचार्य कुलवंत बल से भी आंदोलनकारियों की तीखी बहस हो गई। बाद में बामुश्किल मामला शांत हुआ। आंदोलनकारियों ने पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य पंकज साह व मृणाल नेगी को तत्काल 15 दिन के भीतर विद्यालय से हटाए जाने के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। चेतावनी दी कि यदि दोनों को विद्यालय से नहीं हटाया गया तो फिर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान रजत जोशी, विनय नेगी, नरेंद्र नेगी, राहुल साह, निखिल बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, अभिजीत सिंह, योगेश खनायत, दीपक नेगी, वीरेंद्र नेगी, संजय नेगी, प्रदीप राणा, धीरज साह, अंकित खनायत, नरेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।