◾ मानकों में खतरा उतरने के बाद पुल का होगा शुभारंभ
◾ देहरादून से पहुंचने वाली टीम करेगी निरीक्षण

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा को जोड़ने वाले कोसी नदी पर बने नवनिर्मित सेतु का एक बार फिर भार क्षमता का परीक्षण किया जाएगा। सड़क व भूतल मंत्रालय देहरादून की टीम सेतू की क्षमता का आंकलन करेगी। मानकों पर खरा उतरने के बाद ही पुल का शुभारंभ होगा। संबंधित विभाग के सहायक अभियंता के अनुसार जल्द पुल का भार क्षमता का परीक्षण होने के बाद शासन स्तर से शुभारंभ होने के बाद जल्द पुल को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।
अल्मोड़ा तथा नैनीताल जनपद की सीमा पर खैरना क्षेत्र में कोसी नदी पर बने ब्रितानी दौर के सेतु के विकल्प के तौर पर करीब दस करोड़ रुपये की भारीभरकम लागत से 70 मीटर लंबाई की पुल बनकर तैयार हो गई है। बीते दिनों पुल का भार क्षमता का परीक्षण किया गया पर अधिशासी अभियंता विजय कुमार के निर्देश पर निरीक्षण पर रोक लगाई गई। अब पुनः अधिशासी अभियंता उच्च अधिकारियों के साथ ही देहरादून से सड़क व भूतल मंत्रालय की टीम संयुक्त रूप से पुल कि भार क्षमता का परीक्षण करेंगे। नवनिर्मित सेतू का बारीकी से निरीक्षण भी किया जाएगा। मानको में खरा उतरने के बाद ही पुल पर यातायात को हरी झंडी मिलेगी। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार पुल निर्माण पूरा हो चुका है जल्द निरीक्षण के बाद शासन स्तर से शुभारंभ होने के बाद पुल पर आवाजाही शुरू होगी। भार क्षमता व निरीक्षण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।