= आग बुछाने का प्रयास हुआ नाकाम
= जलकर खाक हो गया टैंपो

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

दुकान के बाहर खड़े एक टेंपो में अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर तब तक आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। घटना से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई।
रविवार को बरेली रोड में गांधी स्कूल के पास श्रीराम ऑटोमोबाइल्स एंड रिपेयरिंग सेंटर की दुकान के बाहर खड़े टेंपो संख्या यूके04टीए-8413 में अचानक आग लग गई। इससे आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने पानी व अन्य माध्यमों से आग पर काबू पाया ,लेकिन तब तक टेंपो जल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार समीप से से चिंगारी उठने की संभावना जताई जा रही है। चिंगारी से एलपीजी टेंपो में आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग से हुई क्षति का जायजा लिया।