= पेयजल योजना के पाइप भी हुए बदहाल
(((कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्षों पूर्व बनी पेयजल योजना दम तोड़ने लगी है। कोसी नदी पर बना योजना का फिल्टर 2010 की आपदा में बह जाने व पाइपों के बदहाल हालत में पहुंच जाने से विद्यालय में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। हालांकि विभागीय अधिकारी जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा कर रहे हैं।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जवाहर जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में पेयजल एक बड़ी समस्या बन चुकी है। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार वर्ष 2010 से पूर्व विद्यालय के लिए कोसी नदी से पंपिंग योजना का निर्माण कराया गया। वर्ष 2010 वर्ष में कोसी नदी के वेग से पंप का फिल्टर बह गया तब से आज तक फिल्टर दुरुस्त नहीं किया गया है। वर्षों पूर्व बनी योजना के पाइप भी जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं। जिस कारण विद्यालय को दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। हालांकि कोविड-19 के चलते विद्यालय में आजकल नौनिहाल नहीं है फिर भी विद्यालय में करीब सौ से ज्यादा शिक्षक व अन्य स्टाफ है। पानी के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय के प्राचार्य राज सिंह के अनुसार योजना के लिए नया फिल्टर लगाने व पाइपों को बदलने के लिए संबंधित विभाग को पत्राचार किया गया है। उधर जल संस्थान के सहायक अभियंता दलीप सिंह बिष्ट के अनुसार योजना के पाइप बदलने व फिल्टर लगाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के साथ ही कार्य शुरु करा दिया जाएगा। सहायक अभियंता ने साफ किया है कि फिलहाल स्वच्छ पानी की आपूर्ति हो इसके लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया जाएगा।