◾ पर्दे के पीछे मेकअप मैन वर्षों से दे रहे सेवा
◾ बेतालघाट के बजेड़ी गांव की रामलीला का है स्वर्णिम इतिहास
◾भारतीय सेना में तैनात गांव के युवा व दिल्ली से पहुंचते हैं कई प्रवासी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के बजेडी़ गांव में ऐतिहासिक रामलीला मंचन जोरों पर है। रावण की भूमिका में पिता तो बेटा लक्ष्मण की भूमिका निभा रहा है रामलीला मंचन के लिए दिल्ली से प्रवासी तथा भारतीय सेना में तैनात कई फौजी भी इन दिनों गांव पहुंचते हैं कोई मेकअप मैन तो कोई व्यवस्थाओं में जुट कर गांव की रामलीला को सफल बनाता है। कलाकारों के शानदार अभिनय का लुत्फ उठाने आसपास के गांवों से भी खूब भीड़ उमड़ रही है।
बेतालघाट ब्लॉक के छोटे से गांव बजेड़ी की रामलीला मंचन का स्वर्णिम इतिहास रहा है। इस वर्ष रामलीला मंचन 56वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। खास बात यह है कि रामलीला मंचन की सफलता को आज भी भारतीय सेना में तैनात युवा तथा दिल्ली-मुंबई तथा अन्य महानगरों में निजी कंपनियों में कार्य करने वाले प्रवासी भी इन दिनों गांव पहुंचकर रामलीला मंचन में पूरे मनोयोग से जुटते हैं। सेना में तैनात नीरज व लक्ष्मण तथा दिल्ली में कार्यरत व रामलीला मंचन में निर्देशक नीरज सिंह दिल्ली से गांव पहुंचे हैं। रामलीला मंचन में रावण की भूमिका में खड़क सिंह जबकि उनका बेटा रितिक लक्ष्मण का अभिनय कर रहा है। पर्दे के पीछे बीते तीस से ज्यादा वर्षों से गोपाल सिंह बिष्ट व अनुप सिंह मेकअप मैन की भूमिका में है बुधवार को अशोक वाटिका का मंचन किया गया। कलाकारों ने दमदार अभिनय से समा बांधा। विधायक सरिता आर्या व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने भगवान राम के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। रामलीला मंचन का लुफ्त उठाने धनियाकोट, सिमलखा, पांगकटारा, खलाड़, सीम, सिल्टोना, ब्यासी, खैरना, बेतालघाट, लोहाली, छडा़ समेत तमाम गांव से दर्शक गांव पहुंच रहे हैं। इस दौरान रामलीला कमेटी चेयरमैन रामसिंह कार्की, अध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट, पूर्व ग्राम प्रधान हीरा सिंह,अर्जुन सिंह, नीरज बिष्ट, नंदन सिंह बिष्ट, राम सिंह बिष्ट, श्याम सिंह कार्की, मोहन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।