◾ पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने उठाई मांग
◾ प्रदेश के सीएम को ज्ञापन भेज बताई पर्वतीय क्षेत्र के लोगों की परेशानी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में आयुष्मान व गोल्डन कार्ड का लाभ बड़े अस्पतालों में भी दिए जाने को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। बताया है कि यदि बड़े अस्पतालों में भी गोल्डन व आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलेगा तो निश्चित रूप से पहाड़ के वाशिंदे लाभान्वित हो सकेंगे।
बेतालघाट के पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज जोशी ने प्रदेश के सीएम पुष्कर धामी को ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि पहाड़ से शहरी क्षेत्रों के बड़े अस्पतालों में इलाज कराने को जाने वाले मरीजों को आयुष्मान व गोल्डन कार्ड का लाभ ही नहीं मिल रहा। शहरी क्षेत्रों के बड़े अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध ना होने का हवाला दिया जाता हैं यदि सुविधा उपलब्ध भी है तो 90 फीसद बड़े अस्पताल मरीजों को बैरंग लौटा देते हैं जिससे पहाड़ के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गोल्डन व आयुष्मान कार्ड का लाभ लिए बगैर ही पहाड़ के लोग बेहतर चिकित्सा सुविधा से दूर हो जाते हैं। जिला पंचायत सदस्य ने प्रदेश के सीएम से प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों में गोल्डन व आयुष्मान कार्ड का लाभ दिए जाने की मांग उठाई है।