= विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ चेहरा दिखाने की होड़
= चुनाव अभी कुछ दूर पर होर्डिंग व पोस्टर फाइट शुरू
= जगह जगह दीवारों पर भी चुनावी पेंटिंग

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

कुमाऊ का प्रवेश द्वार कहा जाने वाला हल्द्वानी शहर नेताओं व विभिन्न पार्टियों के होर्डिंग व पोस्टरों से पट चुका है। जगह-जगह लगे होर्डिंग पोस्टर व दीवारों की पेंटिंग चुनावी सरगर्मी बढ़ा रही है। चप्पे-चप्पे पर चेहरा दिखाने की होड़ शुरू हो चुकी है।
विधानसभा चुनाव से पूर्व विभिन्न पार्टियों में होर्डिंग व पोस्टर फाइट शुरू हो चुकी है। माहौल बनाने को विभिन्न पार्टियों के नेताओं व पार्टियों के बड़े-बड़े होर्डिंग व पोस्टरों से हल्द्वानी शहर का चप्पा चप्पा पटा पड़ा है। विभिन्न पार्टियों के नेता रैली तथा जनसभा के जरिए माहौल बनाने में भी जुट गए हैं। होर्डिंग, पोस्टर के जरिए दावों का दौर भी शुरू हो गया है। विधायक बनने के लिए स्थानीय नेता किसी भी हालत में पीछे नही रहना चाहते। जनता जनार्दन सब कुछ देख समझ रही है। नए नए स्लोगन के साथ लग रहे होर्डिंग,पोस्टर तथा वॉल पेंटिंग को भी पढ़ और समझ रही है। किसे अपने ब्रह्मास्त्र रुपी मत से विधानसभा भेजती है यह वक्त बताऐगा।