🔳तिरंगे में लिपटे बेटे को देख वीरांगना मां की चीत्कार से फफक पड़ा गांंव
🔳सैकडों नम आंखों ने बलिदानी सपूत को दी अंतिम विदाई
🔳पवित्र उत्तर वाहिनी शिप्रा के तट पर सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुआ जांबाज
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
जम्मू के राजौरी सेक्टर में आतंकियों के खात्मे को चले विशेष आपरेशन में सर्वोच्च बलिदान देने वाले नाइन-पैरा कमांडो संजय सिंह बिष्ट की पार्थिव देह पहुंचते ही पूरा गांंव रो पड़ा। मां के दूध और माटी का कर्ज चुका फर्ज की राह पर मां भारती की आन, बान व शान की रक्षा को प्राणों की आहूति देने वाले वीर सपूत की एक झलक पाने को हर कोई बेताब दिखा। तिरंगे में लिपटा जांबाज के पार्थिव शरीर को आंगन में देख वीरांगना मां समेत स्वजन, ग्रामीण व नाते रिश्तेदारों के करुण क्रंदन से पत्थर दिल भी फफक पड़े। सैन्य सम्मान के साथ बलिदानी सपूत को सैकड़ो नम आंखों ने अंतिम विदाई दी। भारत माता की जय और बलिदानी संजय सिंह अमर रहे के उद्घोष के बीच पवित्र उत्तर वाहिनी शिप्रा नदी के तट पर कर्तव्य पथ पर सब कुछ न्यौछावर करने वाले पैरा कमांडो संजय सिंह को भारतीय सेना के जांबाजों ने अंतिम सलामी दी।
रातीघाट निवासी दीवान सिंह बिष्ट का वीर पुत्र संजय सिंह बिष्ट भरतीय सेना की नाइन-पैरा स्पेशल फोर्स में कमांडो के तौर पर तैनात थे। जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर से लगभग 70 किमी दूर कालाकोट के गुलाबगढ़ के जंगल में आतंकी गतिविधियों की भनक लगने पर ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों को इसकी सूचना दी। इस पर बाजीमल क्षेत्र में कांबिंग शुरू की गई। सैन्य सूत्रों के अनुसार इसी विशेष आपरेशन के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। आतंकियों के खात्मे को चलाए गए इस आपरेशन में 19-कुमाऊं रेजिमेंट की नाइन-पैरा स्पेशल फोर्स में तैनात पैरा कमांडो संजय सिंह बिष्ट ने अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। शुक्रवार को तिरंगे में लिपटा बलिदानी सपूत का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से उनके आवास पर लाया गया तो शोक की लहर दौड़ गई। शहीद के अंतिम दर्शन को हजारों लोग पहुंचे। देश भक्ति नारे के साथ शुरु हुई अंतिम यात्रा बाजार होते हुए शिप्रा नदी स्थित श्मशान घाट पर पहुंची। भारत माता के जयकारों के साथ क्षेत्रवासियों ने वीर जांबाज को नम आंखों से विदाई दी।
सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि
शहीद को श्रद्धांजलि देने एसडीएम विपिन पंत, एसपी क्राइम डा. जगदीश चन्द्र, सीओ नितीन लोहनी, चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, कृष्णा गिरी, तहसीलदार मनीषा मारकाना, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सतीश नैनवाल, जिंप सदस्य अंकित साह, तारा सिंह बिष्ट, दलिप सिंह बोहरा, शिवराज सिंह बिष्ट, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, गोधन सिंह बर्गली, मनोज नैनवाल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
बिग्रेडियर समेत सेना के कई अफसर पहुंचे शहीद के आवास
शहीद के स्वजनों को ढंढासा बंधाने रानीखेत स्थित कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर से बिग्रेडियर गौरव बग्गा, जिलाधिकारी वंदना सिंह, ले. राजेश रथ, कै. अरविंद सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय, नायब सूबेदार कुंडल सिंह, के. अरविंदर कुमार, नायब सूबेदार शेखर चंद्र, सैनिक कल्याण बोर्ड हल्द्वानी के कैप्टन पुष्कर भंडारी, जगमोहन सिंह, मोहन तिवारी, भुवन चंद्र तिवारी, शिवराज सिंह बिष्ट आदि पहुंचे।