◼️पिलखोली क्षेत्र में गणेश महोत्सव संपन्न
◼️नगर क्षेत्र में डोला भ्रमण के बाद जीवनदायिनी कोसी में हुआ विसर्जन

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर पिलखोली क्षेत्र में गणेश महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। नगर भ्रमण के बाद जीवनदायिनी कोसी नदी पर डोले का विसर्जन किया गया। इस दौरान समूचा क्षेत्र गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
पिलखोली क्षेत्र में गणेश महोत्सव पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम हुए हैं। सुबह विधि विधान से धर्माचार्यों ने यजमानों से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराएं। भजन किर्तनो से माहौल भक्तिमय हो उठा। आसपास के गांवों से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद डोले को नगर भ्रमण कराया गया। जनौली, उपराडी़, बजोल, बमस्यू, पातली, भुजान होते हुए कालिका मोड़ क्षेत्र पर स्थित जीवनदायिनी कोसी नदी के तट पर डोले का विसर्जन किया गया। श्रद्धालुओं ने गणेश महोत्सव की सफलता पर क्षेत्रवासियों का आभार जताया। इस दौरान जगदीश चंद्र पांडे, शिवानंद पांडे, भानू पांडे, कौस्तुभ पांडे, लक्ष्मण मेहरा, शंकर फर्त्याल, सुरेश फर्त्याल, जयपाल फर्त्याल, दीवान सिंह, पान सिंह, मुकेश फर्त्याल, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।