◾ दुकानों का सामान हाईवे तक फैलाने से आवाजाही करने वाले परेशान
◾स्कूली नौनिहालों पर भी लगातार मंडरा रहा खतरा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना मुख्य बाजार क्षेत्र में दुकानदार दुकानों का सामान रोड तक फैला दे रहे हैं जिससे आवाजाही करने वाले लोग परेशान हैं। स्कूली बच्चों व राहगीरों पर भी दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही।
हाईवे पर स्थित मुख्य बाजार क्षेत्र में पैदल आवाजाही करने वालों के ऊपर अतिक्रमण भारी पड़ने लगा है। बाजार क्षेत्र में दुकानदार हाईवे तक सामान फैला दे रहे हैं जिससे आवाजाही करने वाले लोग परेशान हैं। बाजार क्षेत्र में सुबह शाम स्कूली नौनिहाल भी आवाजाही करते हैं पर पैदल चलने को जगह न होने पर हाईवे पर चलना मजबूरी बन चुका है ऐसे में हाईवे पर दोड़ते तेज रफ्तार वाहनों से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। पुलिस प्रशासन कई बार अभियान भी चला चुका है बावजूद कई दुकानदार मनमानी पर आमादा है। नौनिहालों के अभिभावकों व क्षेत्रवासियों ने बाजार क्षेत्र के रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने की पुरजोर मांग उठाई है।