◾तीन महीने से रसोई गैस न पहुंचने का उठाया था मुद्दा
◾24 घंटे में ही सिलेंडर लेकर गांव पहुंचा वाहन
◾तीखी नजर समाचार पोर्टल की खबर से जागा विभाग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रामगढ़ ब्लॉक के गांवों में तीन महीने से रसोई गैस न पहुंचने का मुद्दा जोरशोर से उठने के बाद अगले ही दिन रसोई गैस वाहन गांवों में पहुंच गया। उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए गए। तीखी नजर समाचार पोर्टल में प्रमुखता से मुद्दा उठने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए और गांवों में रसोई गैस सिलेंडरों का वितरण किया गया।
दरअसल रामगढ़ ब्लॉक के थुआ ब्लॉक ताड़ीखेत, हरीनगर, हरतोला, रुपसिंह धूरा आदि गांवों में बीते जनवरी से रसोई गैस आपूर्ति न होने से सौ से अधिक उपभोक्ताओं को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मजबूरी में दूरदराज से व्यवस्था करना मजबूरी बन चुका था। बुधवार को तीखी नजर समाचार पोर्टल ने गांवों के वासिदों की समस्या को प्रमुखता से उठाया। ठोस तरीके से मुद्दा उठा गांवों में आपूर्ति को आवाज उठाई। गुरुवार सुबह रसोई गैस वाहन गांवों में पहुंचा तथा सिलेंडरों का वितरण किया गया। स्थानीय ललित प्रसाद व अन्य गांव के वासिंदो ने समस्या को प्रमुखता से उठाने पर टीम तीखी नजर का आभार जताया है।