Breaking-News

= सिंचाई पंपिंग योजना का कार्य अंतिम चरण में पहुंचा
= 90 लाख रुपये की लागत से बन रही योजना

(((महेन्द्र कनवाल/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))

कोसी नदी पार के नौगांव में अब धरतीपुत्रों के खेतों में फसल उत्पादन दोगुना होगा। सिंचाई के लिए परेशान किसानों ने खेती करना तक छोड़ दिया था खेत बंजर हो चुके थे पर अब नब्बे लाख रूपये की सिंचाई पंपिंग योजना से खेतों तक पानी पहुंच सकेगा।
नौगांव के हालात अब जल्द सुधरेंगे। गांव के करीब दो सौ से ज्यादा किसानों की कृषि भूमि तक पानी पहुंचाने को कोसी नदी पर नब्बे लाख रूपये की लागत से पंपिंग सिंचाई योजना तैयार हो गई है। बकायदा पंप हाउस तथा टैंक निर्माण कर लिया गया है। गांव तक पाईप लाइन भी बिछा दी गई है। शेष बचे कार्यों को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि सितंबर पहले सप्ताह तक खेतों तक पानी पहुंचा दिया जाएगा। हाइवे से सटे नौ गांव में सिंचाई के लिए पानी की किल्लत होने से किसान बेहद परेशान थे। दूरदराज से सिर में पानी ढोकर सिंचाई की जाती थी अब पंपिंग सिंचाई योजना तैयार हो जाने से किसानों को काफी हद तक राहत मिलेगी।

31 हेक्टेयर खेती होगी सिंचित

सैकड़ों किसान सिंचाई के लिए काफी दिक्कतों का सामना कर रहे थे पर अब योजना का निर्माण हो जाने के बाद करीब 31 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित हो सकेगी। मवेशियों के पीने के पानी का भी पुख्ता इंतजाम हो सकेगा। पानी की दिक्कत होने के बावजूद किसान हाड़तोड़ मेहनत कर सब्जी का बेहतर उत्पादन कर लेते थे पर अब गांव तक पानी पहुंचने से किसानों की आर्थिकी और मजबूत हो सकेगी।