= तेज रफ्तार वाहन से बचने के प्रयास में हुआ हादसा
= चोटील चालक का सीएचसी में किया गया उपचार
(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर रामगाढ़ के समीप तेज रफ्तार वाहन से बचने के प्रयास में डंपर हाईवे से नीचे खेतो में जा पलटा। हादसे में चालक चोटील हो गया। सीएचसी गरमपानी में घायल चालक का उपचार किया गया।
ताडी़खेत(रानीखेत) निवासी हरीश सिंह बिष्ट डंपर यूके 04सीबी8404 में हल्द्वानी से निर्माण सामग्री लाद ताडी़खेत को रवाना हुआ। शनिवार देर रात हाईवे पर रामगाढ़ के समीप पहुंचा ही था की विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में चालक हरीश डंपर पर नियंत्रण खो बैठा नतीजतन वाहन असंतुलित होकर हाईवे से करीब पचार मीटर नीचे खेतो में जा पलटा।वाहन के दुघर्टनाग्रस्त होने की आवाज सुन आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पडे़। चौकी पुलिस खैरना को भी सुचना दी गई। वाहन के अंदर फंसे वाहन चालक हरीश को बामुश्किल बाहर निकाल अस्पताल भेजा गया। संयोगवश चालक मामूली रुप से चोटील हुआ और बडा़ हादसा टल गया। स्थानीय लोगो ने तेज रफ्तार वाहन दौडाने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।
टैक्ट्रर ने कार में मारी टक्कर,बच गए कार सवार
हाईवे पर कैची क्षेत्र के समीप हल्द्वानी से पूजा पाठ को अल्मोडा़ जा रहे कार सवारो की कार को टैक्ट्रर ने पीछे से टक्कर मार दी।कार क्षतिग्रस्त हो गई।वाहन में सवार लोग बच गए।हल्द्वानी निवासी हर्षित कार यूए04सी2030 में पारिवारिक सदस्यो के साथ रविवार को पूजा पाठ के लिए अल्मोडा रवाना हुआ।कैंची क्षेत्र के समीप पहुंचा ही था की हल्द्वानी से दन्या की ओर जा रहे टैक्ट्रर चालक मुनीष ने कार के पीछे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। संयोगवश कार सवार सभी लोग बालबाल बच गए।कुछ देर जाम भी लगा रहा।चौकी पुलिस खैरना के जवानो ने यातायात सुचारु कराया।