= भुजान से पेयजल पंपिंग योजना की कवायद तेज
= रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे गांवों को मिलेगा लाभ
= लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे गांवों के लोग
(((हेमंत साह/दलिप सिंह नेगी की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे चालीस राजस्व गांवों तक पानी पहुंचाने को कवायद तेज हो गई है। इसके लिए सर्वे तेज कर दिया गया है। खास बात यह है कि योजना नैनीताल व अल्मोडा़ जनपद पर भुजान क्षेत्र के करीब बहने वाली कोसी नदी से बनाई जाएगी।
रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे तमाम गांवों में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है। ग्रीष्मकाल में व्यवस्था और ज्यादा बिगड़ जाती है। कई गांवों के लोग पेयजल संकट के चलते गांव तक छोड़ चुके हैं अब ऐसे में चापड़, बलियाली, हिडा़म, तल्ला व मल्ला म्यूं , सौला, दियोलीखेत समेत चालीस राजस्व गांवों तक पानी पहुंचाने को रोड मैप तैयार किया जा रहा है। इसके तहत भुजान स्थित कोसी नदी से बकायदा पेयजल की आपूर्ति के लिए पंपिंग पेयजल योजना तैयार की जाएगी । विभागीय अधिकारियों के अनुसार योजना के लिए कसरत तेज कर दी गई है। गांवो को रोजाना डेढ़ एमएलडी पानी उपलब्ध कराए जाने की योजना है। जल निगम के अधिशासी अभियंता आरके वर्मा के अनुसार योजना के लिए सर्वे की जा रही है। जल्द डीपीआर तैयार की जाएगी। बताया कि योजना तैयार होने के बाद गांवों को बेहतर जल आपूर्ति हो सकेगी।