= व्यवस्था को तरसे धरती के भगवान
= एक आवास में रह रहे तीन चिकित्सक

(((कुबेर सिंह जीना/भाष्कर आर्या/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने को जीरो ग्राउंड में उतर मुस्तैदी से कार्य करने वाले धरती के भगवानो के लिए ठंग के आवास तक नही है हालत है की मजबूरी में चिकित्सक चतुर्थ श्रेणी कर्मियो के लिए बने आवास में रहने को मजबूर है। एक आवास में तीन चिकित्सक भी परेशानी में रहकर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दे रहे है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में तमाम गांवो के लोग स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाने पहुंचते है पर अस्पताल में तैनात चिकित्सक ही सुविधाओं के लिए तरस रहे है।अस्पताल के समीप बने आवासो में चिकित्सकों के रहने को ही आवास नही है वर्तमान में अस्पताल में करीब सात चिकित्सक तैनात है। आवास बदहाल होने से से एक आवास में तीन चिकित्सक रहने को मजबूर है जबकि कई चिकित्सक बाजार क्षेत्र में किराए के भवनो में रह रहे है। स्थानीय लोगो ने चिकित्सकों के रहने की उचित व्यवस्था करने की मांग अस्पताल प्रंबधन से की है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत ने भी माना है की परेशानी है।कहा की मामले को लेकर उच्चाधिकारियों को पत्राचार कर दिया गया है।