Breaking-News

तेरह करोड़ रुपये की लागत से कोसी नदी पर सेतु निर्माण शुरु
किसानों को भी मिलेगा लाभ, बड़ी मंडियों तक आसानी से पहुंचेगी उपज

गरमपानी डेस्क : विश्व बैंक के बजट से कोसी घाटी में सेतु निर्माण के कार्यों में तेजी आ गई है। घिरौली पुल के बाद अब कोसी नदी पर तिवारीगांव व घंघरेठी गांव को जोड़ने के लिए 13 करोड़ रुपये की लागत से पुल निर्माण का कार्य शुरु हो गया है। पुल निर्माण होने के बाद तमाम गांवों के काश्तकारों को इसका लाभ मिल सकेगा।

बेतालघाट ब्लॉक के तिवारी गांव तथा घंघरेठी गांव के बीच की दूरी अब महज 160 मीटर हो जाएगी। कोसी नदी पर करीब तेरह करोड़ रुपये की लागत से 160 मीटर स्पान के पुल निर्माण का कार्य शुरु हो गया है। पंजाब की कार्यदाई संस्था ने कोसी नदी पर सेतु की बुनियाद के लिए मजबूत चट्टान की तलाश शुरु कर दी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार तेजी से कार्य किया जा रहा है। पुल निर्माण की जिम्मेदारी पंजाब की कंपनी को सौंपी गई है। कोसी नदी पर पुल निर्माण हो जाने के बाद जहां घंघरेठी तथा तिवारीगांव के काश्तकारों को इसका लाभ मिलेगा वहीं दोनों गांवों की दूरी हाईवे से नजदीक हो जाएगी। घंघरेठी गांव के किसानों को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे तक पहुंचने में करीब बीस किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी जबकि मोटर पुल बन जाने के बाद गांव के काश्तकार आसानी से तिवारी गांव होते हुए हाईवे तक पहुंच सकेंगे। वहीं तिवारी गांव के ग्रामीणों के लिए भी ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट की दूरी काफी कम हो जाएगी। पुल निर्माण हो जाने के बाद काश्तकारों की उपज भी रोड बंद हो जाने के बावजूद कहीं नहीं रुकेगी। किसानों के पास अब उपज को बड़ी मंडियों तक पहुंचाने के लिए रातीघाट – बेतालघाट, भुजान – वर्धो, भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग के तौर तीन विकल्प होंगे।