🔳 एसडीएम ने राजस्व उपनिरीक्षक को अन्यत्र स्थानांतरित करने को जिलाधिकारी को की संस्तुति
🔳 पूरे मामले में तहसीलदार को भी सौंपी गई है जांच
🔳 108 नाली जमीन की रजिस्ट्री से जुड़ा है पूरा मामला
🔳 ग्रामीणों के एक पक्ष ने रजिस्ट्री को ठहराया है गलत जबकि दूसरे ने सही
🔳 राजस्व उपनिरीक्षक ने भी रखा अपना पक्ष, आरोपों को करार दिया आधारहीन
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के घंघरेठी गांव से उठा ज़मीनी विवाद ने रफ्तार पकड़ ली है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद राजस्व उपनिरीक्षक के खिलाफ जांच बैठाने के बाद श्री कैंची धाम तहसील के एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने विवादों से घिरे राजस्व उपनिरीक्षक को जनपद की दूसरी तहसील में स्थानांतरित किए जाने की संस्तुति जिलाधिकारी वंदना सिंह को की है। वहीं राजस्व उपनिरीक्षक ने भी उच्चाधिकारियों को पत्र भेज अपना पक्ष रखा है।
घंघरेठी गांव में बीते दिनों 108 नाली भूमि की रजिस्ट्री किए जाने का मामला तूल पकड़ने व पक्ष तथा विपक्ष में उतरे ग्रामीणों के खुलकर सामने आने व पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर शिकायती पत्र प्रशासन के उच्चाधिकारियों को भेजने के बाद हरकत में आए श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन ने पूरे मामले में जांच बैठा दी। कुछ ग्रामीणों ने फर्जी ढंग से रजिस्ट्री करने व राजस्व उपनिरीक्षक की भूमिका पर भी सवाल उठाए तो वहीं दूसरे पक्ष ने रजिस्ट्री को जायज ठहराते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। श्री कैंची धाम तहसील के एसडीएम ने पूरे मामले की जांच तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी को सौंपी तथा विवादित पटवारी को रजिस्टार कानूनगो कार्यालय से संबद्ध कर दिया। गुरुवार को एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने तहसीलदार की आख्या व ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर राजस्व उपनिरीक्षक राजपाल सिंह का स्थानांतरण जनपद की अन्य तहसील में किए जाने की संस्तुति कर दी है। वहीं राजस्व उपनिरीक्षक राजपाल सिंह ने भी उच्चाधिकारियों को पत्र भेज अपना पक्ष रखा है‌। उन्होंने रजिस्ट्री के मामले में लगे सभी आरोपों को आधारहीन करार दिया है। कुछ लोगों पर सरकारी कार्यों में बाधा डालने, विभाग की छवि को धूमिल करने तथा सोशल मिडिया पर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। बताया है की गिरोहबंद होकर कार्य करने वाले लोगों से उनको जान का खतरा भी है। उन्होंने ऐसे लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई पर भी जोर दिया है। एसडीएम विपिन चंद्र पंत के अनुसार फिलहाल जिलाधिकारी को राजस्व उपनिरीक्षक को अन्यत्र स्थानांतरित करने की संस्तुति की गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सभी बिंदुओं पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।