= खैरना क्षेत्र में 50 परिवारों के आगे संकट
= तमाम गांवों में पानी को हाहाकार
= बेतालघाट ब्लॉक में 67 पेयजल योजनाएं ध्वस्त 13 में शुरू हुई आपूर्ति
(((दलिप सिंह नेगी/पंकज भट्ट/ अंकित सुयाल/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
सप्ताह भर से ज्यादा भी जाने के बावजूद तमाम गांवों में पेयजल आपूर्ति दुरुस्त नहीं हो पाई है। मजबूरी में ग्रामीण बरसाती नालों का पानी पीने को मजबूर है। पेयजल व्यवस्था दुरुस्त न होने से ग्रामीणों में गहरा रोष भी व्याप्त है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार बेतालघाट ब्लॉक में करीब 67 पेयजल योजनाएं ध्वस्त हो चुकी है
मूसलाधार बारिश के बाद बेतालघाट ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति लड़खड़ा गई है। गांव के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। आलम यह है कि खैरना क्षेत्र के करीब 50 से ज्यादा परिवार बरसाती गधेरे का पानी पीने को मजबूर हो चुके हैं। वही समीपवर्ती मझेडा़ क्षेत्र में दो किमी दूर से पानी ढोना मजबूरी बन चुका है।धारी, थुआ ब्लॉक आदि क्षेत्रों में पेयजल लाइनें ध्वस्त पड़ी हैं लोग दूर-दराज से पानी ढो रहे हैं जिस कारण लोगों में गहरा रोष भी व्याप्त है।
स्थानीय बिशन जंतवाल, हरीश कुमार, पंकज भट्ट आदि लोगों ने जल्द पेयजल व्यवस्था दुरुस्त न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर जल संस्थान के सहायक अभियंता दलीप सिंह बिष्ट के अनुसार बेतालघाट ब्लॉक में करीब 67 पेयजल योजनाएं ध्वस्त हो चुकी हैं जिनमें से 13 योजनाओं में आपूर्ति सुचारू कर दी है। दावा किया है कि जल्द ही अन्य योजनाओं में भी आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।