◾पेचवर्क कार्य से नाखुश दिखे संयुक्त मजिस्ट्रेट
◾ बोले – अन्य विभाग की टीम से कराएंगे जांच,
◾सुनियाकोट – मटीला मोटर मार्ग पर गुणवत्ताविहीन पेचवर्क किए जाने का मामला

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

काकड़ीघाट द्वारसौं मोटर मार्ग से तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण सुनियाकोट – मटीला मोटर मार्ग पर करोड़ों की लागत से किए जा रहे पेंचवर्क कार्य का संयुक्त मजिस्ट्रेट ने स्थलीय निरीक्षण किया। कार्य को देख संयुक्त मजिस्ट्रेट का पारा चढ़ गया। विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्य रोकने के निर्देश दिए। तकनीकी टीम से मामले की जांच के निर्देश दिए। दो टूक कहा की गुणवत्ताविहीन कार्य कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
सुनियाकोट – मटीला मोटर मार्ग पर 1.30 करोड़ रुपये की भारी भरकर लागत से पेंचवर्क का कार्य शुरू ही हो सका था कि ग्रामीणों ने वक्तव्य विभिन्न कार्यों का आरोप लगा कार्य रुकवा दिया। बीते मंगलवार को पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने निरीक्षण कर कार्य शुरु कराया। किया। बुधवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जयकिशन शर्मा ने मोटर मार्ग पर किए जा रहे पैचवर्क का औचक निरीक्षण किया। मौके पर किए जा रहे कार्य पर गहरी नाराजगी जताई। तत्काल कार्य रोकने के निर्देश संबंधित विभाग के अवर अभियंता सूरज कोहली को दिए। राजस्व निरीक्षक को तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। गुणवत्ता विहीनकार्यों को देख संयुक्त मजिस्ट्रेट का पारा चढ़ गया। तकनीकी टीम से भी जांच कराने का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया। साफ कहा कि गुणवत्ताविहीन कार्य कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जांच रिपोर्ट में यदि गड़बड़ मिली तो संबंधित कार्यदाई संस्था को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। ग्रामीणों ने पेंचवर्क के कार्य में मनमानी का आरोप लगाया। इस दौरान ग्राम प्रधान कांमाक्षी बिष्ट, बीडीसी मुकेश रौतेला, नरेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, नारायण सिंह, कृपाल सिंह, महेंद्र सिंह, चंद्रशेखर पाठक, हेम चंद्र, हरीश सिंह, रवि परिहार, विरेंद्र परिहार आदि मौजूद रहे।