◾15वें वित्त के बजट से डेढ़ लाख रुपये के बजट का होगा इस्तेमाल
◾ लोगों को आवाजाही में नहीं करना पड़ेगा दिक्कतों का सामना

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

लंबे समय से बदहाली का दंश झेल रहे शमशान घाट के रास्ते को दुरस्त करने की कवायद तेज हो गई है। रास्ता जर्जर हालत में पहुंच चुका था। 15वें वित्त के बजट से लगभग डेढ़ लाख रुपये की लागत से रास्ते को दुरुस्त करने का कार्य शुरू हो गया है। तीखी नजर समाचार पोर्टल में भी रास्ते की बदहाली का मुद्दा जोर शोर से उठाया जा चुका है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पितांबर आर्या के अनुसार रास्ते के समीप गेट भी प्रस्तावित है।
उत्तरवाहिनी शिप्रा व जीवनदायिनी कोसी के संगम तट पर स्थित श्मशान घाट को जाने वाला रास्ता बंद से बदतर हालत में पहुंच चुका है। रास्ते के जर्जर हालत में पहुंचने से अंत्येष्टि को पहुंचने वाले लोगों तथा शव को संगम तक पहुंचाने में काफि दिक्कतों का सामना करना पड़ता। कई बार मांग उठाए जाने के बाद पंचायत विभाग ने रास्ते को दुरुस्त करने की योजना तैयार की। अब 15वें वित्त के बजट से रास्ते को दुरुस्त करने का कार्य शुरु किया जा चुका है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पितांबर आर्या के अनुसार डेढ़ लाख रुपये की लागत से कार्य शुरु कर दिया गया है। रास्ते पर एक गेट निर्माण भी प्रस्तावित है। रास्ते के दुरुस्त होने से लोगों को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।