◾पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने भेजा लोकसभा सांसद को ज्ञापन
◾ 11 किलोमीटर डामरीकरण स्वीकृत होने के बाद महज 1 किमी दायरे में किया गया कार्य
◾ 1 किमी दायरे में भी उखड़ने लगी भ्रष्टाचार की परतें
◾जल्द कार्य शुरू न करने पर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन का ऐलान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से रामनगर को जोड़ने वाले ओखलढुंगा – अमगढी – रामनगर मोटर मार्ग पर लंबा समय बीतने के बावजूद डामरीकरण का कार्य ना किए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने लोकसभा सांसद को ज्ञापन भेज मामले पर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। विभागीय अधिकारियों पर ठेकेदार के साथ मिलीभगत कर प्रदेश सरकार की बदनामी का भी आरोप लगाया है। जल्द कार्य पूरा न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
रामनगर – अमगढी़ – ओखलढुंगा मोटर मार्ग पर लगभग 11 किमी दायरे में डामरीकरण का कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत स्वीकृत हुआ। लंबा समय बीतने के बावजूद आज तक कार्य पूरा नहीं हो सका है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज जोशी ने लोकसभा सांसद व केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन भेज मामले में कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि मोटर मार्ग पर समुचित बजट उपलब्ध होने के बाद महज एक किलोमीटर दायरे में ही कार्य किया गया है उसमें भी गुणवत्ता की धज्जियां उड़ाई गई हैं। जगह-जगह डामर उखड़ने लगा है। बदहाल हालत में पहुंच चुके मोटर मार्ग पर कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है बावजूद संबंधित विभाग आंखें मूंदे बैठा है। जिला पंचायत सदस्य ने ठेकेदार व संबंधित विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया है। बताया है कि कार्य पूरा ना होने से प्रदेश सरकार की बदनामी भी हो रही है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कार्य पूरा नहीं किया गया तो फिर ग्रामीणों को शांत लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।