= आसपास के गांवों से रामलीला मंचन देखने उमड़ रही भीड़
= सैमधार में राम भरत मिलाप के मंचन ने किया लोगों को भावविभोर
(((हरीश चंद्र /महेन्द्र कनवाल/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
गांव-गांव नवरात्र पर रामलीला की धूम मची हुई है। दूर दराज से लोग रामलीला मंचन का आनंद उठाने पहुंच रहे हैं। जनौली सैमधार में राम भरत मिलाप के मंचन ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। उधर नौघर क्षेत्र में राम व लक्ष्मण की भूमिका में गांव की बेटियों ने धूम मचा दी है।
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर जैनोली सेमधार में राम भरत मिलाप का शानदार मंचन किया गया। राम की भूमिका में रोहित फर्त्याल ने शानदार अभिनय कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आसपास के गांव से रामलीला मंचन का लुफ्त उठाने खूब भीड़ उमड़ रही है। उधर भुजान रिची बिल्लेख मार्ग पर स्थित नौघर में चल रही रामलीला में राम के पात्र में लक्की बिष्ट तथा लक्ष्मण के पात्र में पूनम बिष्ट ने शानदार अभिनय कर रही हैं। सोमवार को नौगांव में सीता स्वयंवर का शानदार मंचन किया गया। जनक के पात्र में नारायण सिंह मेहरा तथा रावण के पात्र में जीत सिंह नेगी ने भी दमदार प्रस्तुति दी। रामलीला कमेटी अध्यक्ष पुष्कर सिंह नेगी ने कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।