= जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर
= लोगों ने उठाई कीटनाशक छिड़काव व गंदगी निस्तारण की मांग
(((मनीष कर्नाटक/कुबेर सिंह जीना/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
गरमपानी खैरना क्षेत्र में बढ़ती गंदगी से डायरिया संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे होने से बीमारी होने का खतरा है। बावजूद कोई सुध नहीं ले रहा। लोगों ने व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है।
बाजार क्षेत्र में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर से संक्रामक बीमारी का खतरा दोगुना हो गया है। उठ रही दुर्गंध से लोगों को आवाजाही में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चौराहे के समीप टैक्सी स्टैंड पर बजबजा रही गंदगी तथा स्टेट बैंक के समीप लगा गंदगी का अंबार बड़ी बीमारी की ओर इशारा कर रहा है पर कोई सुध लेवा नहीं है। गरमपानी मुख्य बाजार में शिप्रा नदी में भी धड़ल्ले से गंदगी का अंबार है कभी भी कोई बड़ी बीमारी सामने आ सकती है पर जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं। लोगों ने तत्काल गंदगी निस्तारण की मांग उठाई है वही गंदगी के आसपास कीटनाशक छिड़काव की भी मांग उठी है।