= राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के बाद सुयालबाडी़ स्थित राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय पर मंडरा रहा खतरा
= स्थानीय लोगों ने सुरक्षा की उठाई मांग
(((अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सुयालबाडी़ खतरे की जद में आ गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौड़ीकरण का कार्य होने के बाद अब विद्यालय के रास्ते तथा विद्यालय परिसर के कुछ हिस्से में दरारें गहरा गई है। जिससे भविष्य में विद्यालय के भूस्खलन की जद में आने का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने विद्यालय परिसर के आसपास सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की मांग की है ताकि विद्यालय सुरक्षित रहें।
सुयालबाडी़ स्थित राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय को जाने वाले रास्ते पर दिन पर दिन दरारें गहराती जा रही है। वहीं विद्यालय परिसर के पीछे भी दरारें चौडी़ हो गई हैं। जिससे विद्यालय परिसर में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। हालांकि अभी विद्यालय में नौनिहाल नहीं बुलाई जा रहे हैं पर फिर भी विद्यालय में स्टाफ रोजाना आ रहा है वही विद्यालय को कोविड टीकाकरण सेंटर भी बनाया गया है ऐसे में बड़ा खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो विद्यालय परिसर में पहले कोई दरार नहीं थी जब से राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौड़ीकरण का कार्य शुरू हुआ तब से ही विद्यालय परिसर व विद्यालय तक जाने वाले रास्ते पर दरारे गहरा गई हैं यहां तक कि रास्ते पर तो दो फीट गहरी दरार है जिससे खतरा बढ़ते ही जा रहा है। बारिश में खतरा दोगुना हो जा रहा है। जिससे विद्यालय स्टाफ तथा विद्यालय परिसर को नुकसान होने की भी आशंका बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने विद्यालय परिसर तथा रास्ते की सुरक्षा को ठोस सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की मांग उठाई है। चेताया है कि यदि अनदेखी की गई तो बड़ा हादसा सामने आ सकता है।