bank

लोगों ने की कार्रवाई की मांग बैंक अधिकारियों की कार्यशैली पर भी उठाए सवाल

गरमपानी : खैरना मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित निजी बैंकों के बाहर लगी बैक के ग्राहको की भीड़ संक्रमण को दावत दे रही है बावजूद बैंक के अधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हैं। एक अदद कर्मचारी व्यवस्था दुरुस्त करने में नहीं लगाया जा रहा। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ रही है।
संक्रमण की रोकथाम को लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं पर कुछ लोग अपनी जिम्मेदारी ही नहीं समझ रहे। खैरना क्षेत्र में स्थित बैंकों के बाहर लग रही भीड़ नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। बैंक के अधिकारी कर्मचारी बैंक के अंदर बैठ एक-एक कर अपने ग्राहक को अंदर बुला रहे हैं खुद की सुरक्षा का तो ध्यान रखा जा रहा है पर ग्राहकों की सुरक्षा ताक पर रख दी जा रही है। बैंक के बाहर बैंक के ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। ऐसे में बाजार क्षेत्र में भी संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार आवाज उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। बैंक के बाहर उमड़ रही भीड़ लगातार खतरे का सबब बनी हुई है। बैंक के अधिकारी कर्मचारी भी चुप्पी साधे हैं। अपने ग्राहकों की सुविधा का ध्यान भी नहीं रखा जा रहा। बैंक के अधिकारी कर्मचारी अपने ग्राहकों की जिंदगी से ही खिलवाड़ कर रहे हैं। लोगों ने मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।