◼️ रोजगार न मिलने से आर्थिकी भी बिगडी़
◼️तैनाती न मिलने से परेशान हुए जवान
◼️ रोस्टर के भी पालन न किए जाने का आरोप
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के पीआरडी जवानों के आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। रोजगार न मिलने से जवान परेशान है। सीएम के तीन सौ दिन के रोजगार की घोषणा के बावजूद जवानों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। यह आलम तब है जब क्षेत्र के थाने, चौकी स्टाफ की कमी से जूझ रहे है।
बेतालघाट ब्लॉक में सत्तर से ज्यादा प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवान है। पिछले कई समय से जवान रोजगार के लिए तरस रहे हैं। आरोप है कि कुछ जवानों को तीन से चार वर्ष तक लगातार रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि कुछ जवानों को महज आठ दस दिन रोजगार देकर उनकी ड्यूटी समाप्त कर दी जा रही है जिससे जवानों के आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। आर्थिक स्थिति भी डगमगा गई है। बच्चों की फीस देने तक को पीआरडी के जवान मोहताज हो चुके हैं। कई बार आवाज उठाई जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। पूर्व में प्रदेश सरकार पीआरडी जवानों को तीन सौ दिन रोजगार देने का घोषणा भी कर चुकी हैं बावजूद पीआरडी जवान रोजगार न मिलने से परेशान हैं। यह हालत तब है जब क्षेत्र में स्थित थाना व चौकी में स्टॉफ की भारी कमी है। आपदा के नजदीक होने व कर्मचारियों की जरूरत होने के बावजूद जवानों की तैनाती नहीं हो रही। पीआरडी जवानों का आरोप है कि रोस्टर का भी पालन नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र के पीआरडी जवानों ने तत्काल रोजगार उपलब्ध कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेताया है की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।