= अराजक तत्व प्रतिबंधित गंधक पोटाश के मिश्रण से नदी में धमाके कर धड़ल्ले से कर रहे मछलियों का शिकार
= खैरना के बाद भुजान क्षेत्र में गूंजी धमाके की आवाज
= लोगो ने उठाई नदी में धमाका करने वालो पर कार्यवाही की मांग
(((दलिप सिंह नेगी/महेन्द्र कनवाल/मनोज पडलिया की रिपोर्ट)))
रानीखेत पुल के समीप गंधक पोटाश के मिश्रण से धमाका कर मछलियों का शिकार करने वाले अराजक तत्वो पर अभी शिंकजा भी नहीं कहा जा सकता था कि अब रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान के समीप दिनदहाड़ एक बार फिर धमाका कर मछलियों का शिकार कर दिया गया। दिनदहाड़े हुए धमाके से कोसी नदी गूंज उठी। लोगों ने नदी क्षेत्र में गंधक पोटाश के मिश्रण से धमाका करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
शुक्रवार को दोपहर रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर जीआइसी भुजान के ठीक नीचे कोसी नदी जोरदार धमाके से गूंज उठी। धमाके के साथ ही अराजक तत्व नदी में कूद गए। एक-एक कर धमाके से मारी गई मछलियों को इकट्ठा कर भाग निकले। पूर्व में रानीखेत पुल के समीप भी धमाके से कई मछलियां मार डाली गई थी। एक के बाद एक हो रहे धमाकों से अब कोसी नदी पर संरक्षित प्रजाति की रोहु व महाशीर मछली के अस्तित्व पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है प्रतिबंधित गंधक पोटाश के मिश्रण से नदी क्षेत्र में जगह-जगह धमाके किए जा रहे हैं जिससे मछलियों के साथ ही नदी क्षेत्र में मछलियों के साथ ही जीव जंतु भी प्रभावित हो रहे हैं। लोगों ने क्षेत्र में गंधक पोटाश की बिक्री करने वालों के साथ ही नदी क्षेत्र में धमाके करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि सख्ती से कार्रवाई नहीं की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाऐगी।