◾ नौडा़ गांव के समीप मोटर मार्ग के बीचो-बीच हुआ गड्ढा
◾आवाजाही में बना खतरा, रात के वक्त जोखिम हुआ दोगुना
◾जिम्मेदारों की अनदेखी से क्षेत्रवासियों में नाराजगी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से ब्लाक मुख्यालय बेतालघाट समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग के अस्तित्व पर संकट खडा़ हो गया है‌। नौडा़ क्षेत्र के समीप मोटर मार्ग पर बने कलमठ के बीचोबीच गड्ढा हो जाने से कभी भी आवाजाही ठप हो सकती है। रात के वक्त जोखिम दोगुना बढ़ जा रहा है‌। बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है। क्षेत्रवासियों ने मोटर मार्ग दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत धनियाकोट, सिमलखा, डोलकोट, हरौली, बसगांव समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर खतरा बढ़ गया है। नौडा़ गांव के समीप मोटर मार्ग पर बने कलमठ के बीचो-बीच गड्ढा हो जाने से मोटर मार्ग के अस्तित्व पर संकट गहरा गया है। आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार धंसाव के चलते मोटर मार्ग पर संकट मंडराने लगा है। रात के वक्त आवाजाही में वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय अनदेखी से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद ढौंडियाल, कृपाल सिंह मेहरा, लाभांशु सिंह, मोहन सिंह जलाल, कुंदन सिंह आदि ने तत्काल मोटर मार्गो को दुरुस्त करने की मांग उठाई है।