◼️लोहाली – रूपसिंह धूरा -हरतोला मोटर मार्ग पर हुआ हादसा
◼️ वाहन में सवार पिता-पुत्र भी घायल सीएचसी में किया जा रहा उपचार
◼️ चालक को प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में किया गया हायर सेंटर रेफर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले लोहाली – रूपसिंह धूरा – हरतोला मोटर मार्ग पर कार असंतुलित होकर खाई की ओर पलट गई। हादसे में वाहन में सवार तीन लोग चोटील हो गए। एक घायल को सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

थुआब्लाक ताडी़खेत निवासी प्रकाश चंद्र अपने बेटे सुनील तथा गांव के ही पंकज कुमार के साथ देर शाम गरमपानी से कार यूके 04 वाई 0256 में सवार हो गांव की ओर रवाना हुए। लोहाली – रूपसिंह धूरा – हरतोल मोटर मार्ग पर धारी गांव के समीप पहुंचे ही थे कि एकाएक वाहन चालक पंकज वाहन पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन वाहन असंतुलित होकर मोटर मार्ग से करीब तीन सौ मीटर नीचे खाई की ओर पलटता चला गया। वाहन के पलटने तथा हो हल्ला होने पर आसपास के गांवों के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंचे होटल एसोसिएशन अध्यक्ष भरत जलाल, पूरन चंद्र, भोपाल कार्की, प्रदीप आर्या ने गांव के लोगो के साथ मिलकर वाहन के अंदर फंसे तीनों घायलों को बामुश्किल बाहर निकाल मोटर मार्ग तक पहुंचाया। निजी वाहन से घायलों को सीएचसी गरमपानी भेजा गया जहां चिकित्सकों ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया। पंकज को नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। घटना से गांव में हड़कंप मचा है।