◾मध्यरात्रि काकड़ीघाट क्षेत्र के समीप हुआ हादसा
◾ दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर फंसे चालक व हेल्पर को बमुश्किल निकाला जा सका बाहर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बदहाल अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। मध्यरात्रि काकड़ीघाट के समीप सब्जियों से लदा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे हैल्पर को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
खस्ताहाल में पहुंच चुके अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर आए दिन दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। बुधवार रात वाहन चालक चंदन सिंह पडियार कैंटर यूके 04 सीवी 2566 में हल्द्वानी मंडी से सब्जी व फल लाद थराली (ग्वालदम) को रवाना हुआ। वाहन में हेल्पर रितिक भी साथ था। चंदन मध्यरात्रि अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकडी़घाट के समीप पहुंचा ही था कि एकाएक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन हाईवे किनारे के लगे मलबे के ढेर से टकराता हुआ हाईवे किनारे पलट गया। वाहन पलटने से हड़कंप मच गया। आवाजाही कर रहे वाहन चालकों ने आपातकालीन 108 सेवा को सूचना दी। चौकी पुलिस के जवान भी घटनास्थल पर पहुंच गए। वाहन के अंदर फंसे चालक व हेल्पर को बामुश्किल वाहन से बाहर निकाल आपातकालीन 108 सेवा से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों का उपचार किया। हेल्पर को गंभीर हालत में हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना से वाहन सब्जी व फल हाईवे तथा कोसी नदी की ओर जहां तहां फैल गए।