= आयुक्त राज्य दिव्यांगजन तथा सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण भारत सरकार को भेजा पत्र
= नियमों के विरुद्ध सहखातेदारों की जमीन खरीद-फरोख्त का लगाया आरोप
= रामगढ़ ब्लॉक के बिरखन गांव का मामला

(((भीम बिष्ट/कुबेर जीना/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

रामगढ़ ब्लॉक के बिरखन क्षेत्र में दिव्यांग की संयुक्त खाते की जमीन बेचे जाने के मामले में कोई सुनवाई ना होने पर अब दिव्यांग ने राज्य दिव्यांगजन आयुक्त उत्तराखंड तथा सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार को पत्र भेज न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। दिव्यांग ग्रामीण ने गांव की गोचर तथा रास्ते पर भी अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाया है।
रामगढ़ ब्लॉक के बिरखन गांव निवासी दिव्यांग कुबेर सिंह ने आयुक्त राज्य दिव्यांगजन उत्तराखंड तथा सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार को ज्ञापन भेज बताया है कि गांव में उसके परिवार की संयुक्त भूमि है पर उसके ताऊ का लड़का जो वर्तमान में बिंदुखत्ता में रहता है ने स्थानीय दलाल की मिलीभगत से बाहरी व्यक्ति को जमीन बेच डाली है। यही नहीं प्रदेश में बाहरी व्यक्ति को 250 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन खरीदने का नियम है पर नियमों को ताक पर रख बिल्डर ने दलाल के माध्यम से 125 नाली जमीन पर कब्जा किया हुआ है। गांव की गोचर भूमि के साथ ही रास्ते पर भी अतिक्रमण कर डाला है। कई बार न्याय की गुहार लगाई जा चुकी है बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। लगातार उपेक्षा की जा रही है। बताया है कि जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र भेजने के बावजूद मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। लगातार उसके हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है। दिव्यांग कुबेर सिंह ने मामले में न्यायोचित कार्रवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।