= खुद को दिल्ली में चिकित्सक बताने वाले व पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक
= पुलिसकर्मियों व एसआई से भिड़े
= रानीखेत से थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे
(((हेमंत साह/फिरोज अहमद/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
नैनीताल व अल्मोडा़ जनपद की सीमा पर लगे आरटीपीसीआर शिविर में हंगामा खड़ा हो गया। खुद को चिकित्सक बताने वाला व्यक्ति पुलिसकर्मियों से ही भीड़ गया। मामला बढ़ता देख थानाध्यक्ष रानीखेत भी मौके पर पहुंच गए। बाद में बमुश्किल मामला शांत हुआ।
भुजान क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम आरटीपीसीआर जांच में जुटी थी वही एसआई ब्रजमोहन भट्ट के नेतृत्व में पुलिसकर्मी एक-एक कर वाहनों में सवार यात्रियों से आरटीपीसीआर व कोरोना नैगेटिव रिपोर्ट की जांच कर रहे थे कि तभी एक वाहन को भी रोका गया। साथ ही प्रपत्र मांगे गए तो वाहन में सवार खुद को दिल्ली में चिकित्सक बताने वाला व्यक्ति पुलिसकर्मियों पर भड़क गया। लोगों को बेवजह परेशान करने का आरोप लगा हंगामा काटना शुरू कर दिया। मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। कांस्टेबल देवेंद्र सिंह से भी बहस करने लगा। मामला बढ़ता देख एसआई ब्रजमोहन भट्ट ने मामले को शांत करने का प्रयास किया पर खुद को चिकित्सक बताने वाले व्यक्ति ने पुलिस कर्मियों को तीस हजारी कोर्ट में देखने की धमकी दे डाली। जिस पर पुलिस कर्मियों का भी पारा चढ़ गया। सूचना उच्चाधिकारियों को भी दी गई। हंगामा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी की गई। थानाध्यक्ष रानीखेत राजेश यादव भी मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी जुटाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को भी मामले की जानकारी दी गई। करीब दो घंटे बाद बमुश्किल मामला शांत हुआ। थानाध्यक्ष राजेश यादव के अनुसार हंगामा करने वाले व्यक्ति ने माफीनामा दे दिया है जिसके बाद मामला निपटा लिया गया है।