◾ सर्वसम्मति से हुआ सरपंच का चुनाव
◾वन पंचायत के पंचों को भी सौपी गई जिम्मेदारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के पोखरी गांव में वन पंचायत की नई कार्यकारिणी गठित की गई। सर्वसम्मति से सरपंच की कमान गोपाल सिंह को सौंपी गई। नवनियुक्त सरपंच ने वन पंचायत हित में कार्य करने का भरोसा दिलाया। बैठक के दौरान पंचो को भी जिम्मेदारी सौंपी गई।
सोमवार को पोखरी गांव में हुई बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। वन पंचायत समिति का कार्यकाल समाप्त होने पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से गांव के गोपाल सिंह को वन पंचायत सरपंच चुना गया जबकि दलीप सिंह बिष्ट, प्रताप सिंह गौणी, आनंद सिंह, प्रताप सिंह, सरस्वती देवी, सुनीता देवी, कमला देवी तथा गंगा देवी को पंच की जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने वन पंचायत हित में कार्य करने तथा जंगलों को आग से बचाने तथा समय समय पर पौधरोपण अभियान चलाने की बात कही।