= प्रदेश की सुख समृद्धि को की कामना
= क्षेत्र में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
= पार्किंग व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का दिलाया भरोसा

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

नैनीताल दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली के दर पर मत्था टेका। प्रदेश की सुख शांति के लिए प्रार्थना की। मंदिर प्रबंधन व श्रद्धालुओं से व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया।
रविवार को प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महराज के दर पर ध्यान लगाया। पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। प्रदेश में पर्यटन शांतिपूर्ण चले इसके लिए सीएम ने कैंची धाम मंदिर में प्रार्थना की। मंदिर परिसर में भक्तों से वार्ता की व मंदिर प्रंबधन से मंदिर परिसर में पानी, शौचालय तथा अन्य व्यवस्थाओं पर फिडबैक लिया। भक्तों को मन्दिर परिसर मे किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए आवश्यक कार्य करने की बात कहीं। पार्किग व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने का भरोसा दिलाया। सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, विधायक सरिता आर्या समेत तमाम लोग मौजूद रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम के क्षेत्र पर पहुंचने पर स्वागत किया। समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपे।