◾ बाईपास निर्माण पर भी किया जा रहा विचार
◾ दोनों विकल्पों पर प्रस्ताव तैयार कर मंत्रालय भेजने की तैयारी
◾ एनएच के अफसरों ने किया निरीक्षण, यातायात सुगम बनाना है उद्देश्य

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर कैंची धाम क्षेत्र में सुगम यातायात को कवायद तेज हो गई है। जहां एक ओर प्रशासन ने पार्किंग निर्माण को भूमि चिन्हित कर पर्यटन विभाग को सौंप दी है वहीं एनएच प्रशासन ने भी कई विकल्पों पर विचार करना शुरू कर दिया है। हली – हरतपा रोड से बाईपास के अलावा एक किमी लंबाई का फ्लाईओवर निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। अधिशासी अभियंता के अनुसार प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजने की तैयारी कर ली गई है। हरी झंडी मिलने के बाद डीपीआर व अन्य कार्य भी किए जाएंगे।
हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ आए दिन बढ़ती ही जा रही है एनएच पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम बड़ी समस्या बन चुकी है। हालांकि जिला प्रशासन ने मंदिर के समीप ही भूमि चिन्हित कर पर्यटन विभाग को सौंप दी है। अस्थाई रूप से वाहन पार्क भी किए जा रहे हैं। आवाजाही सुगम रहे इसके लिए एनएच प्रशासन भी हरकत में आ गया है। श्रद्धालुओं व यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए एनएच प्रशासन ने कई विकल्पों पर विचार करना शुरू कर दिया है इसके तहत हली – हरतपा मोटर मार्ग से बाईपास निर्माण का सर्वे भी हो चुका है वहीं अब एक किलोमीटर फ्लाईओवर निर्माण के लिए भी सर्वे कर लिया गया है। बीते दिनों एनएच के अधिकारियों ने फ्लाईओवर निर्माण के लिए रूपरेखा तैयार करने के साथ स्थलीय निरीक्षण भी किया है। फ्लाईओवर से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले बड़े वाहन आवाजाही कर सकेंगे जिससे कैंची धाम क्षेत्र में जाम से निजात मिल सकेगी। एनएच के अधिशासी अभियंता विजय कुमार के अनुसार बाईपास के साथ ही फ्लाईओवर निर्माण पर मंथन किया जा रहा है पहले चरण का सर्वे भी किया जा चुका है। प्रस्ताव तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। अधिशासी अभियंता के अनुसार हरी झंडी मिलने के बाद डीपीआर निर्माण का कार्य शुरू होगा।