tikhinazar

= सरस्वती शिशु मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर हुए कार्यक्रम
= नौनिहालों को बांटे गए पुरस्कार

(((कुबेर सिंह जीना/राजू लटवाल/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

सरस्वती शिशु मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर विभिन्न कार्यक्रम हुए नौनिहालों को पुरस्कार बांटे गए। नौनिहाल घर से ही भगवान श्रीकृष्ण व राधा की वेशभूषा में सज धज कर विद्यालय पहुंचे।
कोविड गाईड लाइन के नियमों का पालन कर सरस्वती शिशु मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया।विद्यालय के आस-पास रहने वाले नौनिहाल भगवान श्रीकृष्ण तथा राधा की वेशभूषा में विद्यालय पहुंचे। विद्यालय में विभिन्न प्रस्तुतियां दे सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अरविंद आश्रम से पहुंचे विशिष्ट अतिथि वरेन व राधाकांत ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य तुलसी प्रसाद भट्ट ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर नौनिहालों को विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पूजा पिनारी, गीता पाठक, बबीता, संगीता साह, रोशनी, राधा त्रिपाठी, हंसा जोशी, मंजू ढोडियाल, लता बिष्ट, मीना आर्या आदि मौजूद रहे।