= बारिश में बिगड़ सकते हैं हालात
= समय रहते नहीं चेते तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
((( हरीश कुमार/महेंद्र कनवाल/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
थुवाब्लॉक क्षेत्र में अवैध खदान जोर पकड़ने लगा है। कटपतिया से ताडी़खेत होते हुए काशीपोखर को जोड़ने वाली सड़क पर खदान होने से भूस्खलन का खतरा कई गुना बढ़ गया है। ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।
रोड निर्माण की आड़ में पहाड़ी का सीना चीरा जा रहा है जिससे भविष्य में भूस्खलन का खतरा कई गुना बढ़ चुका है। बारिश में दिक्कत है और बढ़ जा रही हैं लगातार खदान होने से रोड पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार रोड निर्माण करने वालो से अवैध खदान ना करने को कहा गया है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। लगातार जगह-जगह अवैध खदान किया जा रहा है जिससे हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यही हालात रहे तो भविष्य में भूस्खलन की संभावना बढ़ जाएगी। साथ ही बाद में एक बार फिर भूस्खलन रोकने के लिए सरकारी धन का इस्तेमाल किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते यदि अभी खदान रोक दिया गया तो भविष्य में खतरा बढ़ने की आशंका कम होगी। ग्रामीणों ने अवैध खदान रोकने की पुरजोर मांग उठाई है। चेताया है कि यदि मनमानी की गई तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।