= लड़का दो वर्ष बाद तो लड़की तत्काल शादी करने की बात पर डटी
= तहसील परिसर में कई घंटे डटे रहे प्रेमी प्रेमिका तथा परिजन
= बमुश्किल समझा युवती को उसके परिजनों को सौंपा
(((विशेष संवाददाता की रिपोर्ट)))
प्रेमी युगल का आपसी झगड़ा तहसील मुख्यालय तक पहुंच गया। युवती के तहसील पहुंचने पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में युवक को भी बुला लिया गया। युवक दो वर्ष बाद शादी करने की बात पर अड़ा रहा जबकि युवती ने तत्काल शादी करने की बात कही। बाद में परिजनों को भी बुला युवती को उनके सुपुर्द कर दिया गया।
मंगलवार को समीपवर्ती गांव की बीस वर्षीय युवती रो-रो कर तहसील पहुंची। राजस्व उपनिरीक्षक जया बिष्ट को आपबीती सुनाई तथा अपने गांव के समीप दूसरे गांव के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही। मामला प्रभारी तहसीलदार बरखा जलाल के पास पहुंचा। युवक को भी तहसील बुलवाया गया वहीं युवती के परिजनों को भी तहसील बुला लिया गया। कई घंटे तक वाद विवाद हुआ बाद में प्रभारी तहसीलदार ने सख्ती दिखाई तो युवती शादी करने की बात कहने लगी। युवक ने कहा कि उसने लड़की से चार वर्ष बाद शादी करने का वादा किया है। दो वर्ष पूरे हो चुके हैं दो वर्ष बाद वह खुद ही युवती से शादी करेगा। काफी देर हंगामा होते रहा। बाद में युवती ने भी कोई तहरीर नहीं दी और प्रशासन ने युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया। प्रभारी तहसीलदार बरखा जलाल के अनुसार दोनो युवक व युवती बालिग हैं।परिजनो के सामने समझाया गया है। यदि तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।