◾ पुलिस, टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों ने चलाया रेस्क्यू अभियान
◾कार के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर
◾कार सवार बुजुर्ग महिला मामूली रूप से चोटील
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना क्षेत्र में कार असंतुलित होकर खाई की ओर पलट गई। दुर्घटना से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों व पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चला वाहन में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। कार सवार बुजुर्ग महिला मामूली रुप से चोटील हुई। संयोगवश बड़ा हादसा टल गया।
बागेश्वर निवासी खुशाल सिंह शनिवार को अपने परिवार के सदस्यों को लेकर कार यूके 04 डब्ल्यू 6215 से हल्द्वानी को रवाना हुए। खुशाल अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना क्षेत्र में केएमवीएन के विश्राम गृह के समीप पहुंचे ही थे की एकाएक कार असंतुलित होकर केएमवीएन की पार्किंग के समीप से खाई की ओर जा पलटी। कार के गिरने की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ें। चौकी पुलिस खैरना को भी सूचना भेजी गई। पुलिस टीम, टैक्सी यूनियन खैरना के पदाधिकारियों व क्षेत्र के लोगों ने रेस्क्यू अभियान शुरु किया। बामुश्किल कार के अंदर फंसे खुशाल व उनके परिवार के तीन सदस्यों को एक एक कर बाहर निकाला जा सका। बुजुर्ग मनुली देवी को मामूली चोट पहुंची। सीएचसी गरमपानी में उनका प्राथमिक उपचार किया गया। खुशाल सिंह के अनुसार ऐसा लगा मानो किसी अन्य वाहन ने उनके वाहन में पीछे से टक्कर मारी और कार रपटते हुए खाई की जोर जा पलटी।