= कार सवार दोनो युवक गंभीर हालत में हायर सेंटर रैफर
= घर को लौट रहे थे दोनों युवक
= लोहाली के समीप हुआ हादसा
(((पंकज नेगी/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गोवंशीय पशु के एकाएक रोड के बीचोंबीच आ जाने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
हाईवे पर स्थित चमडिया निवासी ललित दानी अपने ताऊ के लड़के कमल दानी को लेकर खैरना से चमडिया की ओर रवाना हुआ। लोहाली के समीप पहुंचा ही था कि गांव से आवारा छोड़े गए गोवंशीय पशु एकाएक हाईवे पर आ गया। गोवंशीय पशु को बचाने के प्रयास में उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। साथ ही हल्द्वानी से बेरीनाग को जा रहे ट्रक से भी टकरा गया। एकाएक हुई दुर्घटना से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय विपुल ढौडियाल ने अपने निजी वाहन से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। दोनो को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इस दौरान हाईवे पर जाम भी लगा रहा। चौकी पुलिस खैरना व एसडीआरएफ के जवानों ने यातायात सुचारू कराया। स्थानीय लोगों ने आवारा गोवंशीय पशुओं को गौ सदन भेजे जाने की मांग उठाई है।