◼️ रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर हुई दुर्घटना
◼️ पहाड़ी से टकराकर मोटर मार्ग पर पलटा वाहन
◼️आवाजाही भी हुई बाधित वाहन हटाए जाने के बाद यातायात व सुचारू
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर दुर्गापुरी मंदिर के समीप वाहन के ब्रेक फेल हो गए। वाहन चालक ने सूझबूझ का परिचय दें वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया। पहाड़ी से टकराने के बाद वाहन मोटर मार्ग पर ही पलट गया। दुर्घटना में चालक समेत चार लोग घायल हो गए। सीएचसी में घायलों का उपचार किया गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से यातायात ठप हो गया। लोडर मशीन की मदद से वाहन हटाए जाने के बाद आवाजाही सुचारू हुई।
बुधवार को भवाली निवासी सलमान वाहन यूके 04 सीबी 3554 में आस-पास के गांव से दूध एकत्रित कर बेतालघाट मुख्यालय स्थित डेरी की ओर रवाना हुआ। सलमान दुर्गापुरी मंदिर के समीप पहुंचा ही था कि एकाएक वाहन के ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने से वाहन में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गई। सूझबूझ का परिचय दें वाहन चालक ने वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया। पहाड़ी से टकराने के बाद वाहन मोटर मार्ग के बीचो-बीच पलट गया। वाहन के पलटने की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पडे़। बेतालघाट थाना पुलिस को भी सूचना दी गई। वाहन के अंदर फंसे चालक सलमान, तिवार गांव निवासी आनंद, किरन तथा दक्षित को बमुश्किल बाहर निकाला जा सका। सीएचसी बेतालघाट में सभी का उपचार किया गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से मोटर मार्ग पर आवाजाही बाधित हो गई। लोडर मशीन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाए जाने के बाद यातायात सुचारू हो सका।