◾ग्राम प्रधान ने की पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा
◾ विभागीय अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी
◾ बेतालघाट ब्लॉक के हरोली गांव में हुई बैठक
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत हरोली गांव में हुई खुली बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। ग्रामीण विकास को एकजुटता के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया। विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी। कूड़ा निस्तारण को भी जागरुक किया गया।
पंचायत भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अनीता देवी ने की। गांव में पूर्व में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की गई। ग्राम प्रधान ने कहा कि गांव के विकास को गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पितांबर आर्या ने कूड़ा निस्तारण के संबंध में ग्राम पंचायत के लोगों को जागरूक कर बताया कि केंद्रीय वित्त व राज्य वित्त के बजट से ग्राम पंचायत के प्रत्येक परिवार को जल्द ही हरा व नीला डस्टबिन वितरित किया जाएगा। सूखे व गीले कूड़े को डस्टबिन में इकट्ठा कर निकटतम सार्वजनिक डस्टबिन में डाला जाएगा। निस्तारण को जिला पंचायत के माध्यम से आगे भेजा जाएगा। ग्राम विकास अधिकारी भानु पांडे ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी दी। बैठक में पेंशन, जन्म मृत्यु पंजीकरण, जिला योजना मद से सीसी मार्ग निर्माण, पेयजल व सिंचाई टैंक निर्माण, सिंचाई गूल आदि के प्रस्ताव तैयार किए गए। ग्रामीणों ने तमाम समस्याओं का समाधान की मांग की। इस दौरान सुरेंद्र सिंह, बिना कनवाल, खीम सिंह, सरिता देवी, यशपाल, दीपा देवी, जानकी देवी, पदमा देवी आदि मौजूद रहे।