◾विकास कार्यों को तमाम प्रस्ताव किए गए पास
◾कूडा़ निस्तारण को विस्तार से हुई चर्चा
◾ विभागीय अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित रामगढ़ ब्लॉक के गंगोरी गांव की बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। ग्रामीण विकास को तमाम प्रस्ताव पास हुए। सर्वसम्मति से तय हुआ की गांव के विकास को एकजुट होकर कार्य किया जाएगा।
बुधवार को ग्राम पंचायत की बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह ने की। पूर्व में हुए कार्यों की समीक्षा की गई। ग्राम प्रधान ने कहा की गांव के विकास को गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गीतांजलि पडियार ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। मनरेगा, उद्यान, कृषि, समाज कल्याण से एसीपी योजना तथा 15वें वित्त से गांव में किए जाने वाले कार्यों पर भी चर्चा हुई। सिंगल यूज प्लास्टिक तथा कूडा़ निस्तारण को ठोस योजना तैयार किए जाने का भी मुद्दा उठा। उद्यान सचल दल केंद्र सुयालबाडी़ के उद्यान सहायक तुलसी राम ने ग्रामीणों को निशुल्क फल पौधे वितरित कर विभागीय योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान उपप्रधान आनंद राम, गीता देवी, मीना देवी, गिरधारी लाल, हरीश सिंह, राजेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, पान सिंह, रणजीत सिंह, भीम सिंह, पूरन राम, चनी राम आदि मौजूद रहे।