🔳महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में निकाली कलश यात्रा
🔳हवन यज्ञ, महाआरती के बाद लगा भंडारा
🔳घर घर में उत्सव जैसा माहौल, देर शाम तक भजन कीर्तन

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अयोध्या में रामलला के विराजमान होने पर नगरीय क्षेत्रों के साथ गांव गांव भक्ति की रसधार बही। सुबह से ही उत्सव जैसा माहौल रहा। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कलश यात्रा निकाली। हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद जगह जगह भंडारे लगे। पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जयकारों से समूचा माहौल गुंजायमान हो उठा।

समीपवर्ती टूनाकोट गांव में स्थित भूमिया मंदिर में सुबह विधी विधान से धार्मिक अनुष्ठान हुए। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में मंदिर से पूरे गांव में कलश यात्रा निकाली। धर्माचार्य तारा दत्त ने धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। हवन पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगा। देर शाम तक भजन कीर्तनों का दौर जारी रहा। छड़ा गांव में भी धार्मिक अनुष्ठान हुए। काकड़ीघाट स्थित सुप्रसिद्ध कर्कटेश्वर मंदिर व नीम करौली आश्रम में भी भजन कीर्तनों से माहौल भक्तिमय हो उठा। नदी तट पर स्थित मंदिर को भव्य रुप से सजाया गया। पटोडी गांव स्थित हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ के बाद भंडारा लगा। बेड़गांव स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर भी भजन कीर्तन हुए। आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।